Firozabad Viral Video: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में गांव का विवाद सुलझाने पहुंचे तहसीलदार साहब को गांव के किसान से भिड़ना भारी पड़ गया। विवाद सुलझाने के दौरान गुस्साए किसान ने तहसील दार को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ इतना तेज था कि तहसीलदार वहीं जमीन पर गिर पड़े । वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें उठाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग इस वीडियो पर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन किसान को गुस्सा आया क्यों और उसने तहसीलदार को थप्पड़ क्यों मारा। आइए जानते हैं आखिर यह पूरा मामला क्या है।
उत्तर प्रदेश की फिरोजबाद जिले के जसराना तहसील क्षेत्र में गांव नगला तुर्सी में दो किसानों के बीच जमीन को लेकर एक विवाद हो गया था। विवाद को सुलझाने के लिए राजस्व टीम के साथ तहसीलदार साहब पहुंचे थे। विवाद सुलझाते हुए मामला इतना बढ़ गया कि एक बार तहसीलदार ने किसान को हाथ दिखाकर थप्पड़ मारने की कोशिश की। इतने में किसान ने एक जोरदार तमाचा तहसीलदार के गाल पर जड़ दिया। थप्पड़ लगते ही तहसीलदार जमीन पर गिर गया और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें उठाया। वायरल हो रही वीडियो में पूरे घटनाक्रम को साफ तौर पर देखा जा सकता है।
The farmer slapped SDM saab twice: Viral video from Firozabad!!
pic.twitter.com/wTh4cXCYAC
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो चुका है। इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट एक्स पर @gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 6 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके थे। इसके साथ ही लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस यूजर ने लिखा ‘SDM साहब एक रहपट में लोट पोट हो गए’ तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा ‘एक ही रेपटे पर ज़मीन पकड़ लिए गुरूजी. कड़ी निंदा।’