Rajat Dalal Arrested: सोशल मीडिया फिटनेस इंफ्लूएंसर रजत दलाल अपने ठेठ दबंगई अंदाज में लोगों के झगड़े सुलझाते आपको अक्सर दिख जाएंगे सोशल मीडिया पर। हाल ही में सोशल मीडिया स्टार को एल्विश यादव और मैक्सटर्न के बीच हुए विवाद को भी सुलझाते देखा गया था। सोशल मीडिया पर इस तरह की छोटी मोटी लड़ाइयां करना और सुलझाना उनके लिए मानो रोजमर्रा की बात थी। लेकिन अहमदाबाद में हुआ ताजा मामला उनपर ही उलटा पड़ता दिखाई दे रहा है। दरअसल उनपर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर एक 18 साल के लड़के को अगवा कर बदसलूकी की है। आरोप है कि रजत ने लड़के के मुंह पर जबरन गोबर लगाया, उसके ऊपर पेशाब किया। इन सभी आरोपों में अहमदाबाद पुलिस ने दोस्तों सहित रजत को गिरफ्तार कर लिया है। आउए समझते हैं उन्होंने ऐसा क्यो किया क्या थी इसके पीछे की वजह।
मामला शुरू होता है लगभग एक महीने पहले जब रजत दलाल अहमदाबाद की एक जिम में बतौर मेहमान बुलाया गया था। लड़के ने जिम में रजत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और कैप्शन दिया था, “रोज सुबह अपना मुंह जिम में दिखाकर मेरा दिन खराब करता है” पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसके बाद, रजत ने लड़के को फोन किया और उसे अपनी सोसायटी के बाहर मिलने के लिए कहा, जब लड़का पहुंचा, रजत ने अपने साथियों के साथ लड़के का अपहरण कर लिया।
लड़के के साथ गाली गलौच और से मारपीट की गई, उसे गौशाला में ले जाकर उसके चेहरे पर गोबर पोत दिया, बाद में उसे एक फ्लैट में ले गए और उससे शौचालय साफ कराया, साथ ही लगातार उसके साथ मारपीट की और जब लड़का बेहोश हो गया तो उसके चेहरे पर पेशाब कर दिया।
जैसे ही लड़के को होश आया, रजत ने उसे उसकी मां के पास छोड़ दिया और छात्र को उसके सामने उठक-बैठक कराई और चेतावनी देते हुए वहां से चला गया कि “लड़के को मार दिया गया होता, फिर भी उसे बख्शा गया क्योंकि वह बहुत छोटा है, मैं हरियाणा का एक जाट हूं। बड़े कनेक्शन हैं, पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।”
#Ahmedabad: Rajat Dalal, an Instagram fitness influencer and body builder was arrested by Ahmedabad police for abducting and torturing an 18 yr old boy for Instagram post he shared on his account.
— Saba Khan (@ItsKhan_Saba) June 6, 2024
The boy had shared a video of Rajat in gym with the caption “roz subha apna muh… pic.twitter.com/MaSGeMJBPG
रजत दलाल इतने से ही नहीं रुका उसने इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला जो कि वायरल हो चुका है। उसके बाद पीड़ित लड़के के परवार की तरफ से पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई। अहमदाबाद के साबरमती पुलिस स्टेशन में लड़के की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू हुई और रजत दलाल को उसके दो दोस्तों के साथ गिरफ्तार कर लिया। हालांकि तीनों आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। जिसकी वजह से पीड़ित परिवार में डर का माहौल है और उनकी तरफ से पुलिस सुरक्षा की मांग की गई है।
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।
Bigg Boss 18: Rajat Dalal And Vivian Dsena Struggle With Their Loss; Fans Call The ...
Bigg Boss 18 winner Karan Veer Mehra on his victory: “I am the chosen one” ...
Bigg Boss 18: Elvish Yadav Supports Rajat Dalal At Entertainers Cricket League Auction ...
Bigg Boss 18: Vivian Dsena To Rajat Dalal House Members Enjoy A Pool Party Ahead ...