Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है। इन वीडियो में कुछ ही वीडियो ऐसी होती है, जो अपने आकर्षक कंटेंट और कुछ फनी या इमोशनल होने की वजह से लोगों को बहुत पसंद आती है। एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है। इस वीडियो की खास बात यह है कि इसमे दिख रहा है नजारा एक पल के लिए मनोरंजन करने वाला है और दूसरे ही पल डराता भी है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्लेन यात्रा के दौरान फ्लाइट में यात्रा कर रहे यात्री हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी के गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर जमकर डांस कर रहे हैं। हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस दौरान वह प्लेन जमीन से करीब 37000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा होता है, लेकिन यात्री इस ऊंचाई पर होने के बावजूद बेखौफ ताबड़तोड़ डांस करते हुए धमाल मचा रहे हैं। आंखों पर चश्मा लगाए हुए डांस में मग्न बाराती शादी के माहौल को और भी ज्यादा मजेदार बनाते हुए टिकट क पूरा पैसा वसूल करते हुए देखे जा सकते है।
बताया जा रहा है कि यह फ्लाइट कतर की ओर जा रही थी। खास बात तो यह है कि इस प्लेन को शादी में जाने के लिए खासतौर से मेहमानों के लिए बुक किया गया था। ऐसे में सपना चौधरी के गाने ने इस यात्रा का माहौल पूरा बदलकर रख दिया। जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की गई है, तभी से इस वीडियो को अबतक 71 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है।
नेटिजंस इस वीडियो पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे है। जहां एक तरफ कई यूजर्स ने इसे फनी और मजेदार बताया, तो कई यूजर्स ने इस वीडियो पर सावधानी बरतने की सलाह देते हुए ऐसा न करें की बात लिखी।