Gaganyaan Mission के लिए ISRO की पहली Half Humanoid Robot ‘Vyom Mitra’ से मिलिए

23 Jan, 2020

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (Indian Space Research Organization - ISRO) अपने गगनयान मिशन के लिए जोर शोर से जुटी है। इसरो ने 2022 के गगनयान मिशन से पहले अंतरिक्ष में भेजी जाने वाली हाफ ह्यूमेनॉयड (Half Humanoid) या रोबोट को सबसे रू-ब-रू कराया है, जिसका नाम हैं व्योममित्रा (Vyom mitra)। महिला रोबोट गगनयान में भारतीय अंतरिक्षयात्रियों के साथ नहीं जाएगी। इसे सिर्फ गगनयान मिशन के पहले मानवरहित लॉन्चिंग का हिस्सा बनाया जाएगा। आइए मिलवाते हैं व्योममित्रा से।

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK