Gajendra Singh Shekhawat Exclusive Interview: वन नेशन वन इलेक्शन से लेकर राजस्थान की मौजूदा गेहलोत सरकार को लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने जागरण की पोलिटिकल एडिटर स्मृति रस्तोगी से ख़ास बातचीत की। गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान मूल के एक भारतीय राजनीतिज्ञ है। वर्तमान में राजस्थान के जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्रालय में मंत्री के पद पर हैं। गजेंद्र सिंह शेखावत बच्चों के बीच मिनिस्टर अंकल के नाम से भी जाने जाते हैं। इन्हें बीजेपी की केंद्रीय इकाई में राजस्थान से आने वाले अग्रिम नेताओं में गिना जाता है, और ये उसमें अहम भीमिका भी निभाते हैं।
जागरण की पोलिटिकल एडिटर स्मृति रस्तोगी से इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कैसे राजस्थान का युवा पेपर लीक से परेशान है और 2000 से ज्यादा किसानों ने खुदखुशी की है। साथ ही उन्होंने बताया की हर 5 में से 3 घरों में बीजेपी ने पहुंचाया शुद्ध पानी। ग्राउंड वाटर डिप्लीशन पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने क्या कुछ कहा सुनने के लिए आप भी ये इंटरव्यू जरूर देखें।