Game Changer Advance Booking : एडवांस बुकिंग में राम चरण की फिल्म का बुरा हाल, बॉक्‍स ऑफिस पर इस फिल्म के साथ टक्कर

08 Jan, 2025
Game Changer Advance Booking : एडवांस बुकिंग में राम चरण की फिल्म का बुरा हाल, बॉक्‍स ऑफिस पर इस फिल्म के साथ टक्कर

Game Changer Advance Booking : साउथ के सुपरस्टार राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। लेकिन अब धीरे-धीरे इस फिल्म के लिए फैंस का क्रेज कम होता हुआ दिखा रहा है। 'गेम चेंजर' 10 जनवरी को पैन इंडिया रिलीज हो रही है। लेकिन एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म का हाल काफी बुरा नजर आ रहा है। बड़े बजट में बनी इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं लेकिन हिंदी बेल्ट में फिल्म का बज नजर नहीं आ रहा है। जिसके चलते ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म ओपनिंग डे पर बड़ा कमाल नहीं कर पाएगी। आइए जानते हैं कि 'गेम चेंजर' ने 8 जनवरी तक एडवांस बुकिंग में कितनी कमाई की है। 

इस फिल्म से होगी टक्कर (Ram Charan movie box office clash)

दरअसल, राम चरण की 'गेम चेंजर' और सोनू सूद की 'फतेह' एक ही दिन रिलीज हो रही है। इन दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। राम चरण की 'गेम चेंजर' के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्‍पॉन्‍स मिला था, लेकिन एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। प्री-सेल्‍स बुकिंग को देखते हुए ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म बहुत कम ओपनिंग करने वाली है। 

एडवांस बुकिंग में फिल्म का बुरा हाल 

सैनिलक की रिपोर्ट के मुताबिक, राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' की 8 जनवरी की सुबह तक महज 1.01 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हुई है। सबसे ज्यादा बुकिंग तेलुगु वर्जन (89.22 लाख रुपये) की हुई है, जबकि तमिल और हिंदी वर्जन की बुकिंग क्रमशः 3.35 लाख रुपये और 8.29 लाख रुपये रही है। ये आंकड़े राम चरण के फैंस के लिए निराशाजनक हैं। 'आरआरआर' जैसी बड़ी सफलता के बाद, राम चरण के पास हिंदी सिनेमा में अपनी पैठ मजबूत करने का एक सुनहरा मौका था। लेकिन, 'गेम चेंजर' फिल्म के प्रचार-प्रसार में उम्मीद के मुताबिक जोश नहीं दिखा। फिल्म की रिलीज़ से पहले चर्चा का स्तर काफी कम रहा है। ऐसा लगता है कि इस बार राम चरण ने हिंदी दर्शकों को आकर्षित करने का मौका गंवा दिया है।

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK