Gauahar Khan Zaid Darbar Wedding : बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस फेस गौहर खान और म्यूज़िक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार की निकाह हो गया है। दोनों की निकाह सेरेमनी की तस्वीरें अब सामने आई हैं। तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही हैं। दोनों मुंबई के आईटीसी ग्रैंड मराठा होटल में आयोजित निकाह सेरेमनी एक दूसरे के हुए हैं। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'कुबूल है' कैप्शन के साथ तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज़ में ज़ैद और गौहर स्टेज पर खड़े हुए नजर आ रहे हैं। दोनों इन तस्वीरें बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। हैं। गौहर ने अपने निकाह में क्रीम कलर का ग़रारा पहना है, जिसके साथ में उन्होंने ग्रीन कलर की ज्वैलिरी कैरी है। वहीं ज़ैद ने क्रीम रंग की शेरवानी पहनी है। ज़ैद इस लुक में काफी रॉयल नजर आ रहे हैं।
बता दें इन दोनों की शादी शुक्रवार को दोपहर एक पारंपरिक निकाह समारोह में हुई थी, उसी दिन शाम को रिसेप्शन हुआ। वहीं गौहर और जैद के निकाह के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए। गौहर के वेडिंग ड्रेस को पाकिस्तान की डिजाइनर सायरा शकीरा ने डिजाइन किया था। इनका निकाह एक निजी समारोह में हुआ था। रिसेप्शन में बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, एक्टर गौतम रोडे जैसी हस्तियां भी आई थीं।