Riteish Deshmukh और Genelia D'Souza Plant Based Meat प्रोडक्ट लॉन्च करेंगे, जानिए क्या यह?

23 Jul, 2020

कोरोना वायरस महामारी के दौरान सब लोग घर में कैद हैं। अब पहले कि तरह आप बाहर जा कर खाना-पीना नहीं कर सकते हैं और अगर आप नॉनवेज के शौकीन हैं तो मन में ये डर तो जरूर आता है कि कई इससे कोरोना ना हो जाए। लेकिन इसका समाधान बॉलीवुड कपल जेनेलिया (Genelia) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने निकाल लिया है। यानी मोटे तौर पर कहने का मतलब ये है कि अगर आपको नॉनवेज खाना है तो आपको वेज भोजन से नॉनवेज जैसा स्वाद और ताकत मिलेगी। इसके लिए इस कपल ने प्लांट-बेस्ड मीट प्रोडक्ट लॉन्च करने की प्लान किया है। इस बात की जानकारी Riteish Deshmukh ने एक Tweet कर दी ह>. Riteish ने लिखा, 'Nice to MEAT you' इस प्रोडक्ट का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दें ये कोई नॉनवेज प्रोडक्ट नहीं है। बल्कि मांसाहारी का एक नकली रूप होगा, कहा जाए तो एकदम शाकाहारी। इसे प्लांट बेस्ट प्रोडक्ट कहा जाता है। इमेजिन मीट्स के नाम से लॉन्च होने जा रही इस कंपनी का काम जल्द शुरू होगा।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK