Ghosi By Election Results 2023 : घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह ने शानदार जीत दर्ज की है। । सुधाकर सिंह ने रिकॉर्ड 42,759 वोटों से जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद अखिलेश यादव बेहद खुश हैं तो वहीं सबसे बुरा हाल बीजेपी का नहीं बल्कि उनके सहयोगी दल सुभासपा के चीफ ओम प्रकाश राजभर का है। सपा की ओर से सबसे ज्यादा ओम प्रकाश राजभर हमला पर किया जा रहा है। दरअसल, चुनाव से पहले राजभर ही सबसे ज्यादा सपा पर निशाने साध रहे थे, लेकिन जब नतीजे आए तो उनकी बाजी उलटी पड़ गई।
घोसी में जीत के बाद सपा दफ्तर के बाहर ओम प्रकाश राजभर की फोटो वाली एक बड़ी सी होर्डिंग लगाई गई है जिसमें लिखा है उन्हें दगा हुआ कारतूस बताया जा रहा है। होर्डिंग में लिखा है, सभी दल सावधान, 'ओम प्रकाश राजभर दगे हुए कारतूस हैं।'
Parliament Session: Asaduddin Owaisi Manipur Violence को लेकर संसद में स्पीकर से भिड़े ...
Sambhal Violence: Samajwadi Party मृतकों के परिजनों को 5 5 लाख रुपए मुआवजा ...
UP ByPolls 2024: Uttar Pradesh में सीट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी और ...
Akhilesh On JPNIC Controversy: Akhilesh Yadav की CM Nitish से की अपील, केंद्र ...