Godawari Eblu Feo Review in Hindi : गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने कुछ समय पहले अपना पहला इलेक्ट्रिक इबलू फियो लॉन्च किया था, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 99,999 रुपये है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.52 किलोवॉट की लिथियम ऑयन बैटरी लगाई गई है, जो 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सिंगल चार्ज बैटरी रेंज 110 किलोमीटर तक की है। गोदावरी इबलू फियो इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाेर में और अधिकक जानने के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं।