GoGoro GX250 Maxi Electric Scooter : भारत में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है और यही वजह है कि वाहन निमार्त कंपनी एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतार रही है। अगर आप भी अगले साल एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो ये वीडियो आपके काफी काम आ सकती है। ताइवान की स्वैपेबल बैटरी दिग्गज और ईवी निर्माता गोगोरो जल्द ही भारतीय बाजार में GoGoro GX250 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाला है।
उम्मीद की जा रही है अगले साल तक GoGoro GX250 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। एशिया के कई देश में यह स्कूटर पहले से उपलब्ध है। इस स्कूटर को खास तरह से डिजाइन किया गया है। इसपर एक बार में काफी सारा सामान एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं। GoGoro GX250 स्कूटर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video….