Golgappe Viral Video: अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो सामने आ जाती हैं जहां पर लोग अनोखे अंदाज में खाना बनाते और बेचते नजर आते हैं। अपने इसी अनोखे अंदाज के कारण वह रातों रात लोकप्रियता हासिल कर लेते हैं। ऐसी ही एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक गोलगप्पे वाला बहुत अलग स्टाइल में लोगों को गोलगप्पे खिला रहा है। हालांकि यूजर्स इस वीडियो पर काफी मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गोलगप्पे वाले ने सड़क के किनारे अपनी ठेली लगाई हुई है। आस-पास गोलगप्पे खाने के लिए काफी लोग खड़े हैं। यह गोलगप्पे वाला एक गोलगप्पा उठाता है हवा में उछालता है उसे कैच करता है और फिर ग्राहक को परोसता है। इस शख्स ने गोलगप्पे के अंदर काफी अलग तरह का मासाला बना कर डाला है। इस मसाले में आलू के साथ कई चटनियां भी मिक्स की गई हैं। वहीं गोलगप्पे का पानी एक मटके में रखा हुआ है। इस गोलगप्पे की ठेली पर लोग लाइन लगा कर गोलगप्पे खाने के लिए खड़े हुए हैं।
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टग्राम पर themealcrackers नाम के अकांउट से अपलोड किया गया है। इस वीडियो को काफी देखा जा रहा है। इसे अभी तक 104,771 लोग लाइक कर चुके हैं। यूजर्स इस पर मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि Style Dikhane Ke Chakkar Mein khane walon ki line Lagi Hui Hai. दूसरे यूजर ने लिखा है Kal se ye bhi BMW me ghumenga. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि एक दिन तुझे भी कोई अमीर आदमी मिलने आयेगा और फिर तू भी दुबई जायेगा।