Government Exams Calendar February 2024: फरवरी 2024 में कब होंगी सरकारी नौकरी की ये परीक्षाएं, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

01 Feb, 2024
Government Exams Calendar February 2024: फरवरी 2024 में कब होंगी सरकारी नौकरी की ये परीक्षाएं, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

Government Exams Calendar February 2024: फरवरी महीने में कई सरकारी नौकरी की परीक्षाएं होने वाली हैं। सरकारी नौकरी पाना आसान काम नहीं लेकिन अगर जमकर मेहनत की जाए तो नामुमकिन भी नहीं है। सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए उम्मीदवार सालों से मेहनत करते हैं। परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को नियमों और सूचनाओं को ध्यान से पढ़ना चाहिए और उसका पालन करना चाहिए। समय-समय पर परीक्षा से संबंधित वेबसाइट को चेक करना चाहिए और महत्वपूर्ण तारीखों का ध्यान रखना चाहिए। यहां आप February 2024 में होने वाली परीक्षाओं की तारीख देख सकते हैं। जिससे कि आप आने वाली परीक्षा के लिए तैयार हो सकते हैं। इससे उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी। आइए देखते हैं कि February 2024 में कौन-सी परीक्षाएं होने वाली हैं।

Grade 'C' Stenographer Limited Departmental Competitive Examination– 2020, 2021 & 2022- 6 February 2024

SSA/ UDC Grade Limited Departmental Competitive Examination- 2018 - 2019- 7 February 2024

SSA/ UDC Grade Limited Departmental Competitive Examination- 2020, 2021 & 2022- 8 February 2024

JSA/ LDC Grade Limited Departmental Competitive Examination- 2019 - 2020- 9 February 2024

UPSC ESE Prelims Exam 2024- 18 February 2024

Combined Geo-Scientist and Geologist Examination- 18 February 2024

डिस्क्लेमर- इस लेख में दी गई जानकारी इंटरनेट की मदद से ली गई है। परीक्षाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए परीक्षा संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य देखें।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK