Government Exams Calendar September 2023: सितंबर 2023 में कब होंगी सरकारी नौकरी की ये परीक्षाएं, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

29 Aug, 2023
Government Exams Calendar September 2023: सितंबर 2023 में कब होंगी सरकारी नौकरी की ये परीक्षाएं, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

Government Exams Calendar September 2023: सरकारी नौकरी पाना आसान काम नहीं लेकिन अगर जमकर मेहनत की जाए तो नामुमकिन भी नहीं है। सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए उम्मीदवार सालों से मेहनत करते हैं। परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को नियमों और सूचनाओं को ध्यान से पढ़ना चाहिए और उसका पालन करना चाहिए। समय-समय पर परीक्षा से संबंधित वेबसाइट को चेक करना चाहिए और महत्वपूर्ण तारीखों का ध्यान रखना चाहिए। आज हम आपके लिए लाएं हैं, सितंबर 2023 में होने वाली परीक्षाओं की तारीख। इससे उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी। आइए देखते हैं कि 2023 में कौन-सी परीक्षाएं होने वाली हैं। साथ ही आप UPSC-Union Public Service Commission की एग्जाम डेट भी यहां देख सकते हैं।

Government Exams Calendar September 2023

  • एसएससी एमटीएस 2023 टियर 1 परीक्षा-  1 सितंबर से 14 सितंबर 

  • पीसीएस-2023 की मुख्य परीक्षा- 26 से 29 सितंबर

UPSC 2023 Exam Date- (सिविल सेवा की परीक्षा की तिथि)

  • 15 सितंबर 2023 – पेपर I – एस्से
  • 16 सितंबर 2023 – पेपर II – जनरल स्टडीज I
  • 17 सितंबर 2023 – पेपर – IV – जनरल स्टडीज III
  • 23 सितंबर – पेपर ए – इंडियन लैंग्वेज
  • 24 सितंबर – पेपर VI – ऑप्शनल पेपर I

 APSC Exam Date- एपीएससी परीक्षा तिथि

 
Name of the Post Mode of Examination Date of Examination
Financial Management Officer Descriptive type WrittenTest September 2/3, 2023
Lecturer, Mathematics Viva-Voce September 7, 2023
Lecturer, Social Science Viva-Voce September 8, 2023
Assistant Manager Screening Test September 22, 2023
Junior Manager/(Electrical)/(IT) Screening Test September 24, 2023
Inspector of Statistics Descriptive type Written Test September 29/30, 2023


डिस्क्लेमर- इस लेख में दी गई जानकारी इंटरनेट की मदद से ली गई है। परीक्षाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए परीक्षा संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य देखें।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK