Government Exams Calendar Year 2024: साल 2024 में होने वाली हैं यह बड़ी सरकारी नौकरी की परीक्षाएं, यहां देखें यूपीएससी से लेकर एसएससी परीक्षा का शेड्यूल

02 Jan, 2024
Government Exams Calendar Year 2024: साल 2024 में होने वाली हैं यह बड़ी सरकारी नौकरी की परीक्षाएं, यहां देखें यूपीएससी से लेकर एसएससी परीक्षा का शेड्यूल

Government Exams Calendar Year 2024: साल 2024 के लिए कर्मचारी चयन आयोग एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2024 जारी कर दिया है। कर्मचारी चयन आयोग की परिक्षाएं मई और जून 2024 में आयोजित की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थी अभी से इस एग्ज़ाम की तैयारी कर सकते हैं। वहीं बात करें संघ लोक सेवा आयोग की तो यूपीएससी ने भी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर साल 2024 के लिए परीक्षा के आयोजन की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसमें यूपीएससी की सिविल सर्विसेस, इंडियन फॉरेस्ट सर्विस, एनडीए, एनए जैसी बड़ी परीक्षाओ की तारीखों की घोषणा की गई है। इसके अलावा आप अन्य सरकारी नौकारियों की परीक्षाओं के बारे में जानकारी यहां से ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप इन परीक्षाओं से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2024 (SSC Exam Calendar 2024) 

Exam Date 
selection post examination चरण-बारहवीं 2024  6, 7 और 8 मई 2024
ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2023-2024 पेपर 9 मई 2024
जेएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2023-2024 पेपर  10 मई 2024
एसएसए/यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2023-2024 पेपर 13 मई 2024
दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में उप-निरीक्षक परीक्षा 2024 पेपर 9, 10 और 13 मई 2024 
जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा 2024 पेपर-  4, 5 और 6 जून 2024

यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2024 (UPSC Exam Calendar 2024)

 

Exam Date
इंजीनियरिंग सर्विसेज (प्रीलिमिनरी) परीक्षा 18 फरवरी 2024 (रविवार)  
कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (प्रीलिमिनरी) परीक्षा 18 फरवरी 2024 (रविवार)
CISF AC(EXE) LDCE 10 मार्च 2024 (रविवार)
एनडीए & एनए परीक्षा (1) 21 अप्रैल 2024 (रविवार)  
सीडीएस परीक्षा (1) 21 अप्रैल 2024 (रविवार)
सिविल सर्विस परीक्षा (प्री परीक्षा) 26 मई 2024 (रविवार)
भारतीय वन सेवा परीक्षा (प्रीलिमिनरी) 26 मई 2024 (रविवार)
IES/ISS Exam 21 जून 2024 (शुक्रवार)
कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट मुख्य परीक्षा 22 जून 2024 (शनिवार)
इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 23 जून 2024 (रविवार)
कंबाइंड मेडिकल सर्विसेस परीक्षा 14 जुलाई 2024 (रविवार)
सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस (ACs) परीक्षा 04 अगस्त 2024 (रविवार)
एनडीए & एनए परीक्षा (2) 01 सितंबर 2024 (रविवार)
सीडीएस परीक्षा (2) 01 सितंबर 2024 (रविवार)
सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा 20 सितंबर 2024 (शुक्रवार)
भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा 24 नवंबर 2024 (रविवार)
S.O./ Steno (GD-B/GD-I) LDCE 07 दिसंबर 2024 (शनिवार)

डिस्क्लेमर- इस लेख में दी गई जानकारी इंटरनेट की मदद से ली गई है। परीक्षाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए परीक्षा संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य देखें।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK