Reliance Industries के प्रमुख Mukesh Ambani की Security को और बढ़ा दिया गया है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक Mukesh Ambani को अब Z Plus कैटेगरी की सुरक्षा दे दी गई है। अब तक उन्हें Z कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी। IB की रिपोर्ट के मुताबिक Mukesh Ambani को खतरा है, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है।
हालांकि, सिक्योरिटी पर आने वाले खर्च का भुगतान मुकेश अंबानी करेंगे। अनुमान के मुताबिक, यह खर्च 40 से 45 लाख रुपए महीना होगा। इस सुरक्षा को बढ़ाएं जाने का कारण यह है कि पिछले साल अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर एक संदिग्ध कार मिली थी। जसीके बाद से ही उनकी सुरक्षा को मजबूत करने पर काफी दिनों से विचार चल रहा था।
Modern Dating Terms: Top 10 Trending Dating Terms That Ruled The year 2024 ...
Samsung Galaxy Z Fold 6 Review : शानदार फीचर्स वाले इस स्मार्टफोन की ...
Gurudev Sri Sri Ravi Shankar, Founder, Art Of Living Exclusive Interview: गुरुदेव से ...
OnePlus Open Review : जानें वनप्लस के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन में क्या है ...