Hyundai के Great India Drive के पांचवें संस्करण में शामिल हुआ जागरण

17 Jan, 2022

भारत में Hyundai अपने 25 साल पूरे कर चुका है और इस कामयाबी का जश्न मना रहा है, जिसमें साथ दे रही है जागरण की टीम। Hyundai i20 N Line के साथ टीम निकली एक अनोखी ड्राइव पर जिसका नाम है Great India Drive। यह एक ऐसा अभियान है, जिसका उद्देश्य Hyundai के 'Progress For Humanity' के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए कुछ अद्वितीय स्थानों, लोगों और उनके पीछे की कहानियों से रूबरू कराना है। इसके पांचवें संस्करण का मकसद है सस्टेनेबिलिटी की ओर कदम को समझना। इस सफर की शुरुआत हुई गुरुग्राम से, उद्देश्य था जयपुर होते हुए अहमदाबाद पहुंचना। इस दौरान जयपुर के ऐतिहासिक कल्चर से रूबरू होने का मौका भी मिला। यह सफर काफी अनोखा था, जहां Jagran HiTech की टीम ने जयपुर के कार रिस्टोरेशन एक्सपर्ट और Cartist के फाउंडर आर्टिस्ट हिमांशु जांगिड़ से मुलाकात की। हिमांशु ऑटोमोबाइल वेस्ट से गोल्ड फर्नीचर रेंज बनाने के लिए काफी मशहूर हैं। Sustain by Cartist के जरिए वह सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा दे रहे हैं। उनके काम को देखकर आप भी काफी प्रभावित होंगे। जब सस्टेनेबिलिटी की बात होती है, तो अहमदाबाद का नाम सबसे ऊपर आता है। सौर ऊर्जा पर बहुत पहले यहां उठाए गए कदम का परिणाम आज देखने को मिल रहा है। इस संबंध में गुजरात के पूर्व ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल से टीम ने बातचीत भी की।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK