GT Mall News: धोती पहने किसान को मॉल में घुसने से रोकना पड़ा भारी, कर्नाटक सरकार ने मॉल पर लगवाया ताला

19 Jul, 2024
X GT Mall News: धोती पहने किसान को मॉल में घुसने से रोकना पड़ा भारी, कर्नाटक सरकार ने मॉल पर लगवाया ताला

GT Mall News: इस दुनिया में हर तरह के लोग रहते हैं और हर किसी को अपना जीवन अपने मन के मुताबिक जीने का पूरा अधिकार है। बीते दिनों कर्नाटक के जीटी मॉल में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को चौंका दिया। कर्नाटक के जीटी मॉल में अपने बेटे के साथ फिल्म देखने पहुंचे किसान पिता को मॉल में घुसने से रोक दिया गया। हैरान करने वाली बात थी उन्हें रोके जाने का कारण। किसान धोती पहनकर मॉल में फिल्म देखने पहुंचा जिसके कारण उन्हें घुसने से ही रोक दिया गया। आपको बता दें यह घटना मंगलवार की है, जब हावेरी जिले के 70 वर्षीय फकीरप्पा अपनी पत्नी और बेटे के साथ मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने के लिए मॉल गए थे। फकीरप्पा ने सफेद कमीज धोती पहनी हुई थे। मॉल के सुरक्षा कर्मचारी ने उन्हें और उनके बेटे से कहा कि उन्हें धोती पहनकर अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ साथ कर्मचारी से उनसे कहा कि वह “पतलून पहनकर आएं।”

वायरल वीडियो पर मचा घमासान

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और लोगों में मॉल में हुई इस घटना को लेकर गुस्सा देखा गया। इस घटना को लेकर स्थानीय किसान ने मॉल के बाहर जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन भी किया। उनकी मांग थी की मॉल अधिकारियों की तरफ से किसान से इस तरह के दुर्व्यवहार के लिए मांफी मांगी जाए। मामला इतना बढ़ गया कि कर्नाटक विधानसभा में भी यह मुद्दा जमकर गूंजा और कर्नाटक सरकार की तरफ से मॉल के ऊपर एक्शन लिया गया है। 

कर्नाटक सरकार ने मॉल पर लगवाया ताला

मामले को लगातार बड़ते देख कर्नाटक सरकार की तरफ से इसपर एक्शन लिया गया है और मॉल को 7 दिनों के लिए बंद करने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही मॉल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया है। विधानसभा में बोलते हुए मंत्री सुरेश ने कहा, "कानून के अनुसार, सरकार मॉल को सात दिनों के लिए बंद कर सकती है। मैंने ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के अधिकारियों से बात की और घटना के खिलाफ कार्रवाई के तौर पर मॉल को सात दिनों के लिए बंद रखा जाएगा।"

 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK