Gurudev Sri Sri Ravi Shankar, Founder, Art Of Living Exclusive Interview: JagranTV ने गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर से आर्ट ऑफ़ लिविंग के बेंगलुरु आश्रम में खास बातचीत की। इस दौरान गुरुदेव ने कई अहम मुद्दों पर बात की। उन्होंने काले जादू, अध्यात्म और कलयुग के बारे में बताया साथ ही उन्होंने तर्क और वैज्ञानिक दृध्टिकोण के संतुलन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमने तर्क को कभी भी अध्यात्म के बाहर नहीं रखा है। तर्क के साथ अनुभव पर भी हमारा ज़ोर होता है। गुरुदेव की महत्वपूर्ण बातें जानने के लिए देखें यह वीडियो...