Gyanvapi Masjid Case: वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर को लेकर कोर्ट के फैसले के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है। वाराणसी जिला अदालत के फैसले के बाद से ही वहां पूजा भी शुरू की जा चुकी है। व्यास जी के तहखाने में पूजा का आदेश मिलने के 11 घंटो के अंदर ही वहां पूजा पाठ शुरू कर दिया गया था। एएसआई के सर्वे में तहखाने के अंदर मूर्तियां मिली था। कोर्ट के इस फैसले के बाद से ही इलाके में लगातार बढ़ रही भीड़ भी बढ़ रही है,जिसकी वजह से पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ानी पड़ी है।
तहखाने में पूजा शुरू होने के बाद वहां मौजीद भक्त ने बताया कि कैसे पूजा हुई। भक्त ने कही बाबा के दिव्य और शानदार दर्शन हो रहे हैं। तीन दिन से लगातार दर्शन किया जा जा रहा है। ये दृश्य बहुत सुंदर है और सबको बहुत अच्छा लग रहा है। योगी जी और न्यायाल्य के तरफ से जो भी काम किया गया है वो बेहद ही सराहनीय है।
CM Yogi on Gyanvapi : सीएम योगी का बड़ा बयान, ज्ञानवापी को दूसरे ...
Vishnu Shankar Jain Podcast: क्या ताज महल वक़्फ़ Property है? जानें ज्ञानवापी का ...
Gyanvapi Masjid: तहखाने में जारी रहेगी पूजा, मुस्लिम पक्ष की याचिका हुई खारिज ...
Gyanvapi Masjid Updates: ज्ञानवापी मामले पर Muslim Personal Law Board ने क्या कहा? ...