दैनिक जागरण से खास बातचीत में Hamdard Laboratories Limited के चेयरमैन अब्दुल मजीद ने अपने अभियान 'सेहत है तो वतन है' के बारे में बताया। सशस्त्र बलों और पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए 26 January 2022 को शुरू किया गया Hamdard का ये अभियान अब तक 75 initiatives ले चुका है। Covid के दौर में आम नागरिकों की सुरक्षा और उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए Humdard ने सशस्त्र बलों, पुलिस, तटरक्षक बल और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवानों को अपना ये राष्ट्रीय अभियान समर्पित किया है।
'सेहत है तो वतन है' अभियान के बारे में और विस्तार से जानने के लिए देखें Dainik Jagran के साथ Abdul Majeed का ये पूरा interview!