कोरोना काल में Hamdard के इम्यूनिटी बूस्टर प्रोडक्ट्स ने लोगों की सेहत का रखा पूरा ख्याल

26 Jan, 2022

हाल के दिनों में प्राकृतिक तरीके से उपचार का चलन काफी बढ़ा है। लोग दवाईयों की जगह जड़ी-बूटियों और औषधियों से मिलने वाले उपचार पर ज्यादा भरोसा कर रहे हैं। बात जब यूनानी पद्धति की होती है, तो 1906 में फार्मा कंपनी के रूप में स्थापित Hamdard India (हमदर्द इंडिया) का नाम प्रमुखता से लिया जाता है, जिसने लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 450 से ज्यादा हर्बल उत्पाद बनाएं हैं। इनमें साफी, रोगन बादाम शिरीन, सुआलिन, जोशिना और सिंकारा जैसे लोकप्रिय उत्पाद शामिल हैं। इनके प्रोडक्ट्स में इम्यूनिटी बूस्टर और रेस्पिरेटरी हेल्थ प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं। यहां तक कि आज के इस चुनौतीपूर्ण समय में Hamdard के इम्यूनिटी बूस्टर प्रोडक्ट्स लोगों की काफी मदद कर रहे हैं। कोरोना काल में Hamdard किस तरह से लोगों की सहायता कर रहा है, Hamdard Wellness की क्या है भूमिका और उनके लोकप्रिय कैंपेन 'सेहत है तो वतन है' का प्रभाव कैसा रहा है। इन सभी विषय पर Hamdard के चेयरमैन Abdul Majeed (अब्दुल मजीद ) ने विस्तार से बात की। आप भी देखिए यह इंटरव्यू। 

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK