Happy Birthday Saif Ali Khan: आज यानी 16 अगस्त को सैफ अली खान का जन्मदिन है। सैफ अली खान ने करियर के शुरुआती दौर में अमृता सिंह से प्यार कर शादी की थी। सैफ और अमृता में 12 साल का अंतर था। अमृता, सैफ से बड़ी थीं। इन दोनों ने चोरी-छुपे शादी की थी। जिसके बाद सभी लोग हैरान रह गए थे। वहीं अब सैफ अली खान-करीना कपूर (सैफीना) की बात करें तो सैफ अली खान और करीना कपूर की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प रही है। इन दोनों की मुलाकात साल 2008 में निर्देशक विजय कृष्णा आचार्य की फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान हुई थी। इस फिल्म में करीना कपूर के साथ अक्षय कुमार, अनिल कपूर और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में थे। फिल्म टशन बॉक्स- ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी, लेकिन इस फिल्म ने सैफ अली खान और करीना कपूर को एक-दूसरे के करीब ला दिया था। सैफ अली खान और करीना कपूर ने एक- दूसरे को साल 2012 तक डेट किया था, इसके बाद इन दोनों ने अक्तूबर 2012 में शादी कर ली। आपको बता दें कि शादी से पहले करीना ने सैफ के सामने एक शर्त रखी तब जाकर सैफ से शादी की थी। ऐक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने सैफ से कहा था कि वह एक वर्किंग वुमन हैं और खुद पैसे कमाती हैं। वह ऐसा जिंदगीभर करती रहेंगी और सैफ को इसमें पूरा सपॉर्ट देना होगा। करीना की इस शर्त को सैफ ने सम्मान के साथ स्वीकार किया।