Happy Krishna Janmashtami 2024: कृष्ण जन्माष्टमी का दिन अपनों के लिए बनाएं स्पेशल, ऐसे भेजें शुभकामना संदेश

25 Aug, 2024
Happy Krishna Janmashtami 2024: कृष्ण जन्माष्टमी का दिन अपनों के लिए बनाएं स्पेशल, ऐसे भेजें शुभकामना संदेश

Happy Janmashtami 2024 Wishes: जन्माष्टमी के अवसर पर भक्त भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल की पूजा करते है। कहा जाता है इस दिन भगवन का जन्म इस धरती पर धर्म की स्थापना और अधर्म का नाश करने के लिए हुआ था। भगवान श्रीकृष्ण लीलाएं और शिक्षाएं सच्चाई, प्रेम, और करुणा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। इस दिन को आप अपनों के लिए खास बनाएं और उन्हें शुभकामनाएं संदेश भेजें।

हैप्पी जन्माष्टमी 2024 शायरी (Happy Janmashtami 2024 Shayari)

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू,
बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार, 
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
Happy Janmashtami

सांवरे की कृपा से हो रहे हैं सब काज,
कन्हैया तुम ऐसे ही बनाए रखना हमारी लाज।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी।
Happy Janmashtami  

मेरे नंदलाल आपकी कृपा से मेरा सब काम हो रहा है
करते हो तुम सब कुछ लेकिन जग में मेरा नाम हो रहा है।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियों के दीप जलाएं ,
परेशानी आपसे आँखे चुराएँ,
हर संकट दूर हो जाए।
Happy Janmashtami  

सुध-बुध खो रही राधा रानी,
इंतजार अब सहा न जाए,
कोई कह दो सावरे से,
वो जल्दी से हमारे घर आए।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

पलकें झुकें, और नमन हो जाए
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए।
Happy Janmashtami 

गाय का माखन, यशोदा का दुलार
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार
सावन की बारिश और भादों की बहार
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

गोकुल में है जिनका वास,गोपियों संग रचाए जो रास
देवकी यशोदा जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया
Happy Janmashtami 

राधा की भक्ति
मधुर मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और ब्रज की गोपियों का रास।
आइए मिलके बनाते हैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी को खास
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

हैप्पी जन्माष्टमी 2024 कोट्स (Happy Janmashtami 2024 Quotes)

राधा की भक्ति, मुरली की मिठास, माखन का स्वाद और गोपियों का प्यार, सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का त्योहार।

कृष्ण की बंसी, राधा का प्यार, मुरली की धुन पर मोहित संसार। 

कृष्ण की राह पर चलो, सत्य और धर्म का पालन करो। 

जन्माष्टमी का यह पर्व लाए आपके जीवन में खुशियों का संगम। श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से आपकी हर मनोकामना पूरी हो

हर पल कान्हा का ध्यान हो, उनके चरणों में हमारा मा हो।

कृष्ण की कृपा से आपका जीवन प्रेम और आनंद से भरा रहे।

गोकुल में जिसने किया निवास, माखन चुराकर किया सबका

हैप्पी जन्माष्टमी 2024 मैसेज (Happy Janmashtami 2024 Message)

भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से आपके जीवन में प्रेम, सुख और शांति का आगमन हो। जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

इस जन्माष्टमी पर कान्हा आपके जीवन में खुशियों की बंसी बजाएं और दुखों का हरन करें। शुभ जन्माष्टमी!

कृष्ण की महिमा अपरंपार, करें सबका उद्धार। जन्माष्टमी के इस पावन पर्व पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं!

जन्माष्टमी का यह पर्व आपके जीवन में नई ऊर्जा, प्रेम, और सफलता लेकर आए। श्रीकृष्ण का आशीर्वाद सदा आप पर बना रहे।

श्रीकृष्ण का आशीर्वाद आपके घर को समृद्धि और शांति से भर दे। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं!

जन्माष्टमी की इस शुभ घड़ी में, भगवान श्रीकृष्ण आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वरदान दें। हैप्पी जन्माष्टमी!

ये संदेश जन्माष्टमी के मौके पर अपनों को शुभकामनाएं देने के लिए एकदम उपयुक्त हैं।

हैप्पी जन्माष्टमी 2024 इमेज  (Happy Janmashtami 2024 Images)

janmashtmi 2024 wishes

happy krishna janmashtami

Janmashtami Shayari

krishna images

krishna janmashtami messages

 janmashtami quotes

krishna janmashtami messages

happy krishna janmashtami 2024

happy Janmashtami Shayari

janmashtmi Facebook

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK