Happy Mother's Day 2024 wishes: मदर्स डे अपनी मां के लिए बनाएं स्पेशल, ऐसे भेजें प्यार भरे संदेश

12 May, 2024
Happy Mother's Day 2024 wishes: मदर्स डे अपनी मां के लिए बनाएं स्पेशल, ऐसे भेजें प्यार भरे संदेश

Happy Mother's Day 2024 wishes: मदर्स डे हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। यह माताओं और मातृत्व का सम्मान करने का एक विशेष दिन है। लोग इस दिन अपनी मां को फूल, कार्ड, उपहार और मिठाइयां देते हैं। उनके प्यार, त्याग, ममता और बलिदान के लिए उन्हें शुक्रिया कहते हैं। यह दिन आप भी अपनी मां के लिए बेहतरीन और यादगार बना सकते हैं इस दिन अपनी मां को भेजें प्यार भरे संदेश।

मदर्स डे 2024 शायरी (Happy Mother's Day 2024 Shayari)



मुझे कहां इतनी फुर्सत की तकदीर लिख दूं
ऊपर वाले इतनी शक्ति देना कि
मां के नसीब में ख़ुशी लिख दूं !

कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां को,
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखी!

जिस घर में ‎मां‬ की कद्र नहीं होती
उस घर में कभी बरकत नहीं होती!

हजारों फूल चाहिए एक माला के लिए
हजारों बूंद चाहिए समुद्र के लिए
पर मां अकेली काफी है
बच्चों के जीवन को स्वर्ग बनाने के लिए।

मां’ की एक दुआ जिंदगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,
कभी भूल के भी ना ‘मां’ को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।

मां तेरा होना ही सबसे बड़ी खुशी है
और जो तू न हो तो सारी खुशियां अधूरी हैं!

मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!

कौन है वह जो यहां नहीं मिलता
सब कुछ मिल जाता है लेकिन मां नहीं मिलती
मां के जैसा है कोई कहां
मां सब कुछ है यहां।

मदर्स डे 2024 कोट्स  (Happy Mother's Day 2024 Quotes)


तपते बदन पर भीगा रुमाल रखती है मां,कितनी शिद्दत से मेरा ख्याल रखती 

किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां है हमने मुस्कुराते हुए कहा जिसके घर में मां है जो जगह स्वर्ग है 

माँ वह दिव्य शक्ति है जो हर समय आपके साथ होती है।

जब तक आपकी माँ जिंदा हैं, तब तक आपकी कोई चिंता नहीं होती।

माँ का दुःख और दर्द सब कुछ छुपा सकता है, लेकिन दुनिया के सारे सुख और समृद्धि उसके सामने फीके हो जाते हैं।

मां के हाथों की लकीरें मिट गईं मेरी किस्मत बनाते-बनाते।

छोटे बच्चों के होठों और दिलों में भगवान का नाम माँ है।

माँ का प्यार हमें दुनिया की सबसे मजबूत शक्ति देता है।

मां से छोटा कोई शब्द हो तो बताओ? मां से बड़ा कोई अर्थ हो तो बताओ?

माँ के आंचल में मुझे हमेशा से ही शांति मिली है।


मदर्स डे 2024 मैसेज (Happy Mother's Day 2024 Message)

 

माँ, आप हमेशा हमारे दिलों में रहती हैं, और हमारी जिंदगी की रौशनी हैं। Happy Mother's Day

माँ, आपका प्यार हमारे लिए असीम है, और आपकी ममता हमेशा हमारे साथ रहे। Happy Mother's Day 2024 

माँ, आप हमारे लिए सब कुछ हैं और हम आपके आशीर्वाद की कद्र करते हैं। Happy Mother's Day

माँ, आप हमें शिक्षा, संजीवनी, और स्नेह देती हैं, जो हमें हमेशा याद रहेगा। Happy Mother's Day 2024 

माँ, आप हमें प्यार और समर्थन देती हैं, और हम आपकी ममता की कद्र करते हैं। Happy Mother's Day 

माँ, आप हमें हमेशा प्यार और समर्थन देती हैं, और हम आपके लिए हमेशा हाजिर हैं। Happy Mother's Day 2024 

माँ, आप हमें सबसे अच्छा बनाने के लिए हमेशा प्रेरित करती हैं, और हम आपके लिए हमेशा आभारी हैं। Happy Mother's Day

 

मदर्स डे 2024 इमेज  (Happy Mother's Day 2024 Images)

Mother's Day Hindi

 

happy Mother's Day 2024

 

happy Mother's Day wishes

 

Mother's Day quotes

 

 Mother's Day sms

 

Mother's Day shayari

 

Mother's Day messages

 

Mother's Day images


Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK