Head Injury In Babies: बच्चे काफी नटखट होते हैं, इसलिए बहुत बदमाशियां करते हैं। इन्हीं बदमाशियों के कारण उन्हें अक्सर चोट भी लगती रहती है। माता-पिता घर में बच्चे की सुरक्षा के लिए वैसे तो कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। फिर भी शैतान बच्चे किसी न किसी तरह से खुद को छोट लगा लेते हैं। इसी तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पेरेंट्स हमेशा चिंतित रहते हैं। शिशु के गिरने, चोट लगने से बचाने के लिए जानते हैं कुछ तरीकों के बारें में।
यदि आपका बच्चा ज्यादा जोर से नीचे गिरा है और इसकी वजह से आपके मन में किसी भी तरह का कोई शंक है तो बच्चे पर 24 घंटे तक नज़र रखें और इन लक्षणों पर ध्यान दें।
उल्टी होना
बेचैनी होना
शिशु को दौरा पड़े या उसका शरीर अकड़ जाए
खून बहना/घावों का उभरना
अगर आपको शिशु के हाव-भाव में कोई भी बदलाव दिख रहा है तो जोखिम न लें और बिना किसी देरी अपने शिशु के डाॅक्टर के पास ले जाएं।