Viral Video Chef Appreciation: लोग बाहर रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं। कभी खाना पसंद आता है और कभी नहीं। अक्सर देखा गया है कि खाना पसंद नहीं आता है तो लोग रेस्टोरेंट के मालिक को या स्टाफ को भला-बुरा बोल कर चले जाते हैं। लेकिन यदि खाना अच्छा न बना हो तो कोई प्रतिक्रिया नहीं देता है। परंतु एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे। उन्हें खाना अच्छा लागा तो उन्होंने शेफ का सम्मान किया। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कुछ लोग रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे। उन्हें खाना बहुत पसंद आया तो सभी ने शेफ को बुलाया। शेफ के आते ही वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाना और हूटिंग करना शुरु कर दिया। उसके बाद एक माहिला वहां पहुंची और शेफ को गले लगा लिया। पहले शेफ को लगा कि उन्हें खाना पसंद नहीं आया लेकिन जब उसका इतना सम्मान हुआ तो वह भावुक हो गया और उसकी आंखों में आंसू आ गए।
View this post on Instagram
इस वायरल वीडियो को इंस्टग्राम पर goodnews_movemen. नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वहीं इसके कैप्शन में लिखा है Let's celebrate people more loudly. Love something? Tell them. इस वीडियो को अभी तक 82.9K लोग देख चुके हैं और 82,926 लोग इसे लाइक कर चुके हैं। इस पर लोग काफी मज़ेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘Kindness is great! Love is awesome! Appreciation is everything’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘What was cooked? I feel like I need some’
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।
Viral Video: विदेशियों ने गोलगप्पे खाकर दिए मज़ेदार रिएक्शन, सोशल मिडिया पर वायरल ...
Ambedkar Jayanti 2025: मंच पर साथ दिखे CM Rekha Gupta और Rahul Gandhi ...
Imran Masood On Waqf: वक्फ कानून पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा ...
Mother of 3 Children, Changes Her Religion To Marry A 17-Yr Student In Amroha, UP ...