Bigg Boss Season 13 में लगातार धमाल देखने को मिल रहा है जिसमें हर Contestant यही कोशिश कर रहा है कि वो लाईमलाईट में बना रहे, इन्हीं Contestants में से एक हैं Dalljiet Kaur जो अपनी पूरी कोशिश कर रही हैं घर में अपनी पहचान बनाने की, Dalljiet Kaur के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रैस Helly Shah ने अपने दिए इंटरव्यू में Dalljiet Kaur के बारे में कई बाते बताईं, देखिए इंटरव्यू
हॉट, सेक्सी और बोल्ड अदाओं वाली दलजीत कौर फिलहाल बिग बॉस के घर में हैं। बिग बॉस के घर में उनका सफर कहां तक आगे बढ़ता है यह तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन उनके जीवन का सफर आसान नहीं रहा है। उनकी पर्सनल लाइफ काफी उठा-पटक वाली रही है।
छोटे परदे की इस खूबसूरत ऐक्ट्रेस ने 2009 में शालीन भनोट से शादी की थी। उस वक्त दोनों की जोड़ी को खूब सराहा गया। लेकिन, दुर्भाग्य से उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई। शादी के सिर्फ 6 साल बाद 2015 में तलाक हो गया। दोनों का एक बेटा है जिसका नाम जेडन है। जेडन दलजीत के ही साथ रहता है। 2015 में तलाक के कुछ दिन पहले ही यह खबर आई थी कि दलजीत के साथ के साथ शालीन ने मारपीट की है। दलजीत ने शालीन के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा भी दर्ज कराया था। साथ ही दहेज प्रताड़ना का भी मुकदमा दर्ज करवाया। हालांकि, शालीन ने दलजीत के सभी आरोपों को गलत बताया था। बाद में दोनों अलग रहने लगे