Dharmendra और Hema Malini फिर बने नाना-नानी, छोटी बेटी Ahana Deol Vohra ने दिया जुड़वां बेटियों को जन्म – Watch Video

29 Nov, 2020

बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी एक बार फिर से नाना-नानी बन गए हैं। दोनों की छोटी बेटी ने अहाना देओल ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी हेमा मालिनी ने अपने इंस्टाग्राम पर ग्रीटिंग कार्ड शेयर करते दी। “मेरी छोटी बेटी आहना और वैभव जुड़वां बच्चियों के माता-पिता बन गए हैं> इस खुशखबरी शेयर करके खुश हूं।” अहाना ने गुरुवार को हिंदुजा हॉस्पिटल में जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था। लेकिन अभी तक अहाना के अस्पताल से डिस्चार्ज होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। अहाना दूसरी बार मां बनी हैं। इससे पहले साल 2015 में अहाना ने बेटे को जन्म दिया था। इस मौके पर अहाना देओल ने लिखा, "हमें अपनी जुड़वां बेटियों अस्त्रिया और आदिया के आगमन की जानकारी देते हुए बहुत खुशी हो रही है। 26 नवंबर 2020. प्राउड पैरेंट्स अहाना और वैभव, एक्साइटेड ब्रदर डैरियन वोहरा दादी-दादा पुष्पा और विपिन वोहरा फूले नहीं समा रहे, नानी-नाना हेमा मालिनी और धर्मेंद्र देओल।"आपको बता दें कि, अहाना और वैभव वोहरा ने 2014 में शादी के बंधन में बंध गए। बहन ईशा ने जून 2012 में व्यवसायी भरत तख्तानी से शादी की। उनकी दो बेटियां राध्या और मिरया हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK