Herbal Tea Benefits: India में ऐसे लोगों की जनसंख्या बहुत अधिक है, जो Morning- Evening Tea ज़रूर पीते हैं। Tea के बिना न तो उनके दिन की शुरुआत होती है । Tea एक दिन भी न मिले तो सिर चकराने लगेगा तो कभी किसी भी काम में मन नहीं लगेगा। अगर आप भी चाय पीने के बेहद शौकीन हैं तो लीजिये हर्बल चाय(Herbal tea) । आज कल की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में हम खुद पर ध्यान नहीं दे पाते है जिससे वज़न बढ़ना लाज़मी सी बात है। वजन कम (Weight Loss) करने के लिए भोजन को सही तरीके से लेना जरूरी है, लेकिन क्या चाय भी वजन घटा सकती है। जी हां! हर्बल चाय(Herbal tea) यह कमाल कर सकती है। आप दिन की शुरुवात हर्बल चाय(Herbal tea) के साथ कीजिये। सबसे अच्छी बात यह है की इसके इंग्रेडिएंट्स शायद आपके किचन में पहले से ही मौजूद होंगे । तो कैसे बनती है हर्बल चाय(Herbal tea) और क्या फायदे है हर्बल चाय(Herbal tea) के जानते है वीडियो के ज़रिये।