Hero Mavrick 440 : Hero MotoCorp ने हाल ही में अपनी प्रीमियम बाइक Mavric 440 को भारतीय बाजार में उतारा है। इस फ्लैगशिप मोटरसाइकिल को तीन वेरिएंट्स - बेस, मिड और टॉप में पेश किया जाएगा। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये, 2.14 लाख रुपये और 2.24 लाख रुपये है। इस बाइक में रुचि रखने वाले ग्राहक बाइक की प्री-बुकिंग कर सकते हैं और इसकी डिलीवरी अप्रैल से शुरू होगी। जल्द ही Jagran HiTech पर Mavrick 440 का डिटेल रिव्यू शेयर किया जाएगा।