होली (Holi 2020 )का त्योहार आने वाला है और इस त्योहार के आने से पहले ही लोगों ने इसकी तैयारियाँ भी शुरू कर दी हैं। मगर, होली खेलने से पहले सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपनी त्वचा ( Skin), बाल (hair), और नाखूनों (Nails) की सुरक्षा के इंतजाम भी कर लें। तो चलिए इस वीडियो में मेकअप एक्सपर्ट (Makeup Expert ) Ruchika Bhatia से जानते है कि होली (Holi) पर अपनी त्वचा ( Skin), बाल (hair), और नाखूनों (Nails) की की प्री-केयर Pre- Care) कैसे करनी चाहिए। #Holi2020 #HoliSkinCare #HerZindagi