Home Remedies For Thick Eyebrows: हमारी आंखें चेहरे की खूबसूरती का सबसे अहम हिस्सा होती हैं। इनकी खूबसूरती तब और बढ़ जाती है, जब आपकी आईब्रो घनी हों। आंखों में केवल काजल लगा लेना ही नहीं बल्कि पलकों को और ज्यादा लंबी दिखाने से भी आपकी आंखें बेहद खूबसूरत लगती हैं। ऐसा ही कुछ Eye brows के साथ भी है। घनी eyebrows हो तो आखें बेहद खूबसूरत दिखती हैं।
अगर आप घनी Eyebrows पाना चाहती हैं तो रोज रात में सोने से पहले जैतून का तेल अपनी Eyebrows पर लगाए। आप रोजाना इसको रोज रात में सोने से पहले करें। जल्द ही आपकी Eyebrows घनी हो जाएंगी।
ऐलोवेरा सेहत के लिए काफी फायदेमंद तो होता है लेकिन यह आपकी पतली आईब्रोज को घना बनाने में भी काफी मदद कर सकता है। ऐलोवेरा में 20 मिनरल्स, 12 विटामिंस , 18 अमीनो एसिड्स और 200 से अधिक न्यूट्रियन्ट्स पाए जाते हैं। अगर आप इसको आईब्रोज पर लगाती हैं तो कुछ समय बाद आपकी आईब्रोज घनी हो जाएंगी।
दूध प्रोटीन का अच्छां स्रोत माना जाता है। अगर आप रोज रात में सोने से पहले कच्चे दूध से अपने आईब्रोज मसाज करेंगी तो दूध के पोषक तत्व आपकी आईब्रोज की त्वचा के अंदर पहुंचेंगे। इससे बालों की ग्रोथ में मदद मिलेगी।
Eyebrows की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए प्याज का रस भी काफी फायदेमंद है। इसके रस को अपने आइब्रो पर लगाएं और 5 मिनट तक छोड़ दें फिर ठंड़े पानी से धो लें।