Houthi rebels: हमास इज़राइल के बीच कई महीनों से युद्ध चल रहा है। इस युद्ध का असर दुनिया के कई अलग-अलग जगह में देखने को मिला है। इस युद्ध के शुरु होते ही यमन के हुतियों ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि जब तक इज़राइल गाज़ा के मासूम बच्चों को मारना बंद नहीं करेगा तब तक उसका या उसका साथ दे रहे किसी भी देश का जहाज लाल सागर से नहीं गुज़र पाएगा। अब यमन के हूतियों ने पिछले हफ्ते रूबीमार नाम के जहाज पर हमला बोला यह बड़ा मालवाहक जहाज था जो कि अब डूब चुका है। यमन की तरफ से इस जहाज के डूबने की पुष्टि की गई है।