Citroen C5 Aircross SUV कैसे है Comfort की नयी पहचान

16 Mar, 2022

जहां Luxury है वहां Quality और Comfort भी है। लग्जरी को हर कोई एक्सपीरियंस करना चाहता है, खासकर अपनी गाड़ियों में। जब बात हो आराम की तो भारतीय Automobile Industry में कुछ ही गाड़ियां जहन में आती है। ऐसी ही एक गाड़ी हाल ही में भारतीय बाजार में उतारी गयी, फ्रेंच कंपनी Citroen की  C5 Aircross SUV। इस गाड़ी ने लग्जरी कार मार्केट में आराम को एक नयी पहचान देकर हर किसी को आकर्षित किया है। इस पहचान को समझने के लिए हमने तय किया एक अनोखा सफर।  दिल्ली से उदयपुर के इस सफर में हमने आराम के हर पैमाने पर C5 Aircross SUV को परखा और तुलना की Leela Palace Udaipur के साथ, जिसे उदयपुर के सबसे उम्दा लग्जरी होटल में गिना जाता है। इस शानदार सफर में C5 Aircross SUV और Leela Palace Udaipur का बेहद अनोखा मिलन हुआ। इसे और भी अच्छे से समझने के लिए वीडियो को अंत तक देखें। Jagran Media की Exclusive Series - In the Comfort Zone with Citroen C5 Aircross SUV।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK