How To Grow Your Hair Naturally: हर किसी को अपने बालों से प्यार होता है। हम सब चाहते हैं कि हमारे बाल लंबे, घने और सिल्की हों, लेकिन ये इतना आसान नहीं है। बालों की देखभाल के लिए हम कई तरह के शैंपू, कंडीशनर और ऑयल का इस्तेमाल करते हैं। तब भी बाल सिल्की हो पाते। आप इन सभी उत्पादों का इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन आप कुछ कुछ नेचुरल चीज़े यूज़ करके अपने बालों को सिल्की बनाना चाहते हैं तो ये Video आपके लिए हैं। इस Video में हम आपको कुछ शानदार टिप्स बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने बालों को सिल्की बना सकते हैं।
दूध और शहद: एक कप दूध लें। दूध ना तो गर्म हो और ना ही ठंडा, दूध सामान्य होना चाहिए। दूध में इसमें 2 चम्मच शहद मिलाएं। इसके बाद इसे अपने बालों पर लगाएं और करीब क घंटे के लिए छोड़ दें। पिर इसे अच्छे से धो लें और शैम्पू कर लें। इससे आपके बाल चमकदार और सिल्की हो जाएंगे।
केले का हेयर मास्क : बालों को सिल्की बनाने के लिए आप केले का हेयर मास्क बना सकते हैं। सबसे पहले मसला हुआ केला और जैतून का तेल से मास्क बनाएं। इसे अपने बालों पर अच्छी तरह से लगाएं। लगभग एक घंटे तक इसे लगा रहने दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपके बालों में कोमलता आएगी।
अंडा : हम सब जानते हैं कि अंडे में काफी मात्रा में प्रोटीन होता है, अगर आप अपने रूखे और बेजान बालों पर अंडे का सिर्फ सफेद वाला हिस्सा लगाते हैं तो ये बालों के लिए उच्च मात्रा में मजबूज बनाता है साथ ही आपके बाल पहले की तुलना में सिल्की भी हो जाते हैं।