How to Straighten Hair Naturally: आजकल स्ट्रेट बालों का फैशन है. लड़कियां हों या महिलाएं, स्ट्रेट बालों में दिखती हैं. अगर आप भी अपने बाल स्ट्रेट करवाना चाहती हैं, तो हम आपके लिए काम की खबर लाए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि आप घर बैठे ही अपने बालों को स्ट्रेट कर सकती हैं. जानें कैसे. पहला उपाए है एलोवेरा का इस्तेमाल: एलोवेरा के इस्तेमाल से भी बालों को स्ट्रेट किया जा सकता है। इसके साथ ही ये बालों को मॉइश्चराइज करने का भी काम करता है। आधा कप एलोवेरा जेल और ऑलिव ऑयल आपस में मिला लें। इस मिक्सचर से बालों पर अच्छी तरह मसाज करें। हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें। बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए। उसके बाद जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए। कोकोनट मिल्क और लेमन जूस. कोकोनट मिल्क और लेमन जूस को किसी कटोरी में अच्छी तरह से मिक्स करके कुछ घंटों के लिए फ्रिज में रख दें। अब इन्हें अपने बालों पर मास्क की तरह लगाएं। तकरीबन 15 से 20 मिनट लगा रहने दें। फिर बालों को स्टीम दीजिए। अब बालों को किसी बेहतर शैंपू से धो लें और बालों के सूखने के बाद पाएं खूबसूरत स्ट्रेट बाल, वो भी बेहतरीन चमक के साथ। मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट. मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से भी बाल नेचरल रूप से स्ट्रेट हो जाते हैं। मुल्तानी मिट्टी को अंडे के सफेद भाग के साथ मिला लीजिए। इसमें एक चम्मच चावल का आटा भी मिला लें। इसमें पानी डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस मिक्सचर को बालों में ऊपर से नीचे लगा लीजिए। उसके बाद किसी मोटे दांत वाली कंघी से कंघी कर लीजिए। एक घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दीजिए और फिर धो लीजिए। इसके बाद बालों पर दूध का स्प्रे कर लें। 15 मिनट के लिए छोड़कर फिर धो लें। दो से तीन बार में ही इस प्रोसेस को अपनाने से बाल स्ट्रेट होने लगेंगे।
Skincare Tips: Avocado Benefits For Your Skin and Hair, DIY Masks, and More ...
Avocado Benefits: The All-in-One Exotic Fruit For Your Skin, Weight Loss, Heart Health, and More ...
Summer Care Tips: How To Protect Your Hair From Chlorinated Water Of Swimming Pools? ...
Summer Hair Care 101: Simple Tips To Lock The Health and Lustre of Your Tresses ...