Hurting Religious Sentiments: उत्तर प्रदेश के बेहद चर्चित जिला संभल एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, यहां पर देवी-देवाताओं की तस्वीर वाले पेपर में चिकन बेचने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के आरोप में तालिब हुसैन नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब पुलिस की टीम तालिब हुसैन नाम के इस शख्स की दुकान पर छान-बीन करने पहुंची तो उसने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया।
दूसरी ओर, यूपी पुलिस ने मीडिया को दिए गए अपने बयान में कहा," ये पूरी घटना रविवार की है, जब कुछ लोगों ने शिकायत की कि तालिब हुसैन नाम का शख्स हिंदू देवी-देवता की तस्वीर वाले कागज के टुकड़े पर अपनी दुकान से चिकन बेच रहा है, जिससे उनकी धार्मिक भावना आहत हुई है।"
इसके साथ ही पुलिस ने FIR में बताया है कि जब एक पुलिस टीम उसकी दुकान पर पहुंची, तो तालिब हुसैन ने कथित तौर पर उन पर चाकू से हमला करने के इरादे से वार कर दिया।"