Hyundai Aura Review: Hyundai ने हाल ही में अपनी नई सबकॉम्पैक्ट सिडान Hyundai Aura को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। हालांकि, कंपनी ने इसे पिछले साल के आखिरी महीने में ही भारत में पेश कर दिया था। Hyundai Aura भारतीय बाजार में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ लॉन्च हुई है। इन सभी वेरिएंट्स में BS6 इमिशन नॉर्म्स वाला इंजन दिया गया है। जिन तीन इंजन के साथ Hyundai Aura को लॉन्च किया गया है, उनमें 1.2-पेट्रोल इंजन, 1-लीटर टर्बो इंजन और 1.2-लीटर डीजल इंजन शामिल है। Hyunda Aura का 1.2-पेट्रोल इंजन 82bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1-लीटर टर्बो इंजन 99bhp की पावर और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि, इसका 1.2-लीटर डीजल इंजन 74 bhp की पावर और 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Hyunda Aura का 1.2-पेट्रल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, 1-लीटर टर्बो इंजन में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलेगा। जबकि, 1.2-लीटर डीजल इंजन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। Hyundai Aura की लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1680 मिलीमीटर और ऊंचाई 1520 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2450 मिलीमीटर है। इसका बूट स्पेस 402 लीटर का है।