Iconic 'Doge' meme NFT Sells:
एनिमेटेड शीबा इनु के फेमस मीम "डोगे" को एक nonfungible token (NFT) के रूप में $4 million डॉलर में बेचा गया है, जिसकी वजह से यह अब तक बेचा गया सबसे महंगा एनएफटी बन चुका है। मीम के नए मालिक @pleasrdao ने क्रिप्टोक्यूरेंसी एथेरियम की 1,696.9 की सबसे उची बोली लगाई, जो की लगभग $ 4 मिलियन के बराबर है।
Congratulations to @PleasrDAO for winning the original #Doge NFT auction! 🥳
— ZORA ☼☽ (@ourZORA) June 11, 2021
Won at 1.696.9 ETH ($4.06 million)‼️
Today, you made history for us at Zora & @kabosumama by buying the most expensive meme of all time 🤯🚀 pic.twitter.com/nKa0fNPH3K
इंटरनेट मीम डेटाबेस के प्रधान संपादक डॉन काल्डवेल ने कहा कि, "We're so happy to be a part of this milestone in internet history. If any meme deserved to be the new meme NFT record holder, it's Doge," उन्होंने ये बात एनबीसी न्यूज को बताया। आपको बता दें कि Know Your Meme सत्यापित डोगे को उसके वास्तविक मालिक द्वारा ही बेचा जा रहा था।
Congratulations to @PleasrDAO for winning the original #Doge NFT auction! 🥳
— ZORA ☼☽ (@ourZORA) June 11, 2021
Won at 1.696.9 ETH ($4.06 million)‼️
Today, you made history for us at Zora & @kabosumama by buying the most expensive meme of all time 🤯🚀 pic.twitter.com/nKa0fNPH3K
Auction की साइट जोरा ने अब तक के सबसे महंगे एनएफटी को खरीदने के लिए एक ट्वीट के जरीए बोली लगाने वाले को बधाई दी है। साथ ही भविष्य में और भी Projects करने के लिए उत्साह व्यक्त किया है।
एनएफटी, एक प्रकार का digital signature होता है। नाम नया और साथ ही काम भी नया। अभी तक तो आपने बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरंसी के बारे में सुना ही होगा। इसे रखने वाला इंसान कैसे रातोंरात काफी अमीर हो गया था। ठीक वैसे ही अब एक नए प्रकार के डिजिटल ‘अवतार’ (जो दिखता नहीं है) ने जन्म ले लिया है। इसको नॉन फंजीबल टोकन (NFT) के नाम से जाना जा रहा है।
आम भाषा में जानें तो एनएफटी बिटकॉइन के जैसे ही एक क्रिप्टो टोकन है जो कि डिजिटल संपत्ति जैसे ही डिजिटल आर्ट, म्यूजिक, फिल्म, गेम्स या आपको आपके किसी कलेक्शन को मिल सकता है। NFT अब कलाकारों के लिए एक नए युग की शुरुआत के तौर पर बताया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि गैलरी में अपना आर्ट बेचना सबके बस की बात तो है नहीं। गैलरी चलाने वालों की मोनोपॉली इस प्रकार होती है कि वहां तक साधारण इंसान नहीं पहुंच सकता है। मगर आपमें अगर हुनर है तो डिजिटल दुनिया में आपके आर्ट की कद्र की जाएगी और उसमें अगर दम है तो लाखों-करोड़ों रुपये भी आपको मिल भी सकते हैं।