Immunity Booster Tea: चाय पीना हम सभी को बेहद पसंद है। चाहे गर्मी हो या सर्दी हमें हर मौसम में चाय पीना पसंद होता है। तो क्यों न हम ऐसी चाय बनाएं जिससे हमारा immune system boost हो। आज हम इस वीडियो में एक ऐसी ही चाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम है रसम चाय। जिनता intresting ये सुनने में लग रहा है उतना ही tasty ये पीने में भी है। तो चलिए शुरु करते हैं कि कैसे बनाते हैं इस चाय को। ये जानने के लिए इस वीडियो को पूरा ज़रुर देखें।