Immunity-Boosting Kadha: हम सभी अच्छा इम्यून सिस्टम (Immune System) चाहते है। इन्फेक्शन से लड़ने के लिए इम्यून सिस्टम(Immune system) या प्रतिरक्षा प्रणाली का strong होना बेहद ज़रूरी है। कोरोनावायरस महामारी ने हमें एहसास दिलाया है कि आम संक्रमणों से लड़ने के लिए इम्यूनिटी का मजबूत (Strong Immunity) होना कितना जरूरी है । इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए प्राकृतिक तरीकों (Natural Ways To Increase Immunity) से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है।
इस बदलते मौसम के कारण कई लोगों को सर्दी खांसी और सोर थ्रोट हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप Doctor से consult करे। लेकिन कुछ घरेलू उपाय से भी आप सर्दी खांसी को दूर कर सकते है। अगर आपको भी सर्दी खांसी हुआ है तो आयुर्वेदिक काढ़ा पी सकते हैं।इस Video में हम आपको 2 आयुर्वेदिक काढ़ा के बारे में बताने वाले हैं जो सर्दियों के दौरान होने वाली सर्दी खांसी को दूर कर सकता है।