Supreme Court Hearing on Waqf Law: वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने इस कानून को संविधान के विरुद्ध बताया। उन्होंने कहा, ‘‘सुप्रीम कोर्ट संविधान का संरक्षक है। जो भी फैसला होगा अच्छा ही होगा। हमारी तो यही दुआ है। अमन, शांति बनी रहे। देश तरक्की करे, देश में खुशहाली रहे।’’ उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘आपने ‘जमीन हड़पों योजना’ बनाई है। वक्फ मुसलमान का धार्मिक कृत्य है और वक्फ बोर्ड उसे प्रबंधन का काम करता है। ये दोनों अलग-अलग चीज़ें हैं। इनको (बीजेपी) को सिर्फ झगड़ा करना है जहां झगड़ा न हो वहां झगड़ा करने के लिए रास्ते खोल दिए।’’