IND vs AFG T20 Squad 2024 : भारतीय स्क्वॉड का ऐलान, रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी

07 Jan, 2024
IND vs AFG T20 Squad 2024 : भारतीय स्क्वॉड का ऐलान, रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी

IND vs AFG T20 Squad 2024 :अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। पिछले कई दिनों से इसको लेकर चर्चा थी कि क्या चयनकर्ता टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को जगह देंगे या नहीं। टीम चयन में इन दोनों के नाम पर चर्चा हुई दोनों दिग्गजों का नाम टीम में शामिल है। इससे काफी हद तक अब ये भी साफ हो गया है कि रोहित और विराट टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा भी होंगे। रोहित शर्मा बतौर कप्तान टीम में वापसी कर रहे हैं, कोहली एक साल बाद अंतर्राष्ट्रीय टी20 टीम में शामिल हुए हैं। बता दें कि कोहली और रोहित ने साल 2023 में एक भी अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच नहीं खेला था।

11 जनवरी से शुरू होने जा रही भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में विकेट कीपर के तौर पर जितेश शर्मा और संजू सैमसन को शामिल किया गया है। इसके साथ ही आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं, स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या आईसीसी वनडे विश्व कप के दौरान चोटिल हो गए थे और अब तक उससे उबर नहीं पाए हैं। इसी के चलते उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। सूर्यकुमार यादव भी चोटिल होने के चलते टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। विकेटकीपर ईशान किशन का नाम भी टीम में शामिल नहीं है। आपको बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच पहली बार टी20 सीरीज खेली जा रही है, इससे पहले दोनों देशों के बीच कोई भी टी20 सीरीज नहीं हुई। 

 टीम इंडिया का टी20 स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान का टी20 स्क्वाड

इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनात, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ , मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब और राशिद खान।

भारत VSअफगानिस्तान टी20I सीरीज का पूरा शेड्यूल

  • IND vs AFG पहला मैच - 11 जनवरी, मोहाली, भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से

  • IND vs AFG दूसरा मैच - 14 जनवरी, इंदौर, भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से

  • IND vs AFG तीसरा मैच - 17 जनवरी, बेंगलुरु, भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK