IND vs AUS, 3rd Test Highlights, Day 1 : Australia ने Sydney में बनाए 166/2, Rishabh Pant ने छोड़े 2 अहम कैच, फैन्स ने लगा दी क्लास – Watch Video

07 Jan, 2021

IND vs AUS, 3rd Test Highlights, Day 1 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज में आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीसरा मैच खेला गया। मैंच का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया ने 166 रन बना लिए थे। Will Puckovski ने 62 रन बनाए, इसके बाद वो नवदीप सैनी का शिकार बने। बता दें कि नवदीप ने आज के मैच से टीम इंडिया में डेब्यू किया था। वहीं डेविड वार्नर की बात करें तो महज 5 रन बनाकर Out हो गए। दिन खत्म होते हुए Marnus Labuschagne 67 रन पर नाबाद डटे हुए थे। वहीं Steven Smith 31 रन पर खेल रहे थे।

आज का मैच टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत के लिए काफी बुरा गया है। ऋषभ पंत ने एक नहीं दो विकेट खो दिए। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की के कैच पर अश्विन भी पंत से काफी नजर आए। उनके दो बार कैच छोड़ने पर गेंदबाजों का मनोबल प्रभावित हुआ है। इस पर मोहम्मद सिराज ने कहा, 'यह खेल का हिस्सा है और जब ऐसा होता है तो बतौर गेंदबाज आप इससे निराश होते हो। लेकिन इसके बारे में हम कुछ नहीं कर सकते। इसलिए अगले ओवर पर ध्यान लगाना ज्यादा जरूरी होता है।' इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK