Ind vs Aus 3rd Test Day 2: Steve Smith ने जड़ा शानदार शतक, Ravindra Jadeja ने 4 Wicket झटके, Australia Team All Out at 338

08 Jan, 2021

Ind vs Aus 3rd Test Day 2:  सिडनी टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन मेजबान ऑस्‍ट्रेलियाई टीम भारतीय टीम के सामने कुल 338 रन पर ऑलआउट हो गई। स्‍टीव स्मिथ ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 131 रनों की पारी खेली। वहीं, भारतीय टीम के हरफनमौला रवींद्र जडेजा ने चार विकेट झटके। 

मैथ्‍यू वेड केवल 13 रन पर आउट हुए और क्रिस ग्रीन तो अपना खाता तक नहीं खोल सके। वहीं, दूसरे सेशन के दौरान स्‍टीव स्मिथ ने अपना शतक पूरा किया। टीम के कप्‍तान पेन केवल 1 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं, पैट कमिंस और नॉथन लियान अपना खाता भी नहीं खोल सके। आखिर में स्‍टीव स्मिथ शतक पूरा कर रन आउट हुए। 

भारतीय टीम की ओर से रवींद्र जडेजा का जबर्दस्त performance रहा। जडेजा के 4 विकेट के अलावा जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने दो-दो विकेट झटके। वहीं, मोहम्‍मद सिराज के भी एक सफलता  हाथ लगी। सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर बरकरार है। ब्रिसबेन टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने नाम जीत दर्ज की थी। इसके बाद मेलबर्न में खेले गए टेस्‍ट में भारतीय टीम ने जबर्दस्‍त वापसी की है। अब सिडनी में होने बाले मैच में जीतने वाली टीम सीरीज में बढ़त अपने नाम कर लेगी। 

हरफ़नमौला जडेजा की बात करें तो केवल फील्डिंग ही नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी सिडनी टेस्ट का दूसरा दिन उन्हीं के नाम रहा। जडेजा ने मैच में मात्र 62 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बना सकी है। दूसरी ओर स्मिथ ने सबसे अधिक 131 तो उसके बाद मर्नस लाबुशेन  ने भी शानदार 91 रनों की पारी खेली है। वहीं भारतीय टीम की बात करें तो 4 विकेट जडेजा ने लिए। तो 2-2 विकेट सैनी और बुमराह ने अपने नाम किए। वहीं, एक विकेट मोहम्मद सिराज के भी नाम रहा। 


 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK