IND vs AUS 4th Test: यह साल अगर किसी खिलाड़ी के लिए अबतक सबसे ज्यादा लक्की रहा है, तो वह खिलाड़ी भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल है। गिल ने साल की शुरुआत में सबसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक लगाया और फिर टी20 में भी शतक जड़कर अपने नाम कई रिकार्ड दर्ज किए।
वहीं, इसी कड़ी में शुभमन गिल ने अपने नाम एक और शतक दर्ज कर लिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुभमन गिल ने जबरदस्त पारी खेलते हुए अपने इंटरनेशनल टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया। इस शतक के दौरान गिल ने 12 चौके और एक छक्का भी लगाया।
पिछले 5 महीनों में शुभमन ने अव्वल दर्जे का प्रदर्शन किया है। गिल इस साल के अबतक खेले गए मैचों में कुल 5 शतक लगा चुके है। इतना ही नहीं, वे इस साल इंटरनेशल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी है। शुभमन ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से कई खिलाड़ियों को पछाड़ दिया है। जबकि कई खिलाड़ी ऐसे भी है, जो काफी लंबे समय से टीम में बतौर ओपनर बल्लेबाजी खेलने का इंतजार कर रहे है। शुभमन के इस खास प्रदर्शन की बदौलत कई खिलाड़ियों के क्रिकेट करियर पर खतरे की घंटी बजने लगी है।
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम केएल राहुल का है। जो पिछले साल से ही खराब फॉर्म से जूझ रहे है। हालांकि, इन्फॉर्म बल्लेबाज गिल की जगह केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन राहुल ने तीन पारियों में सिर्फ 38 रन बनाए। ऐसे में केएल राहुल के लिए शुभमन गिल के बड़ी चुनौती बन सकते है।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ शिखर धवन के लिए भी शुभमन उनके क्रिकेट करियर की समाप्ति का बड़ा कारण बन सकते है। जिसकी वजह यह है कि धवन काफी महीनों से टीम से दूर चल रहे हैं। उन्होंनेअपना आखिरी इंटरनेशनल मैच दिसंबर, 2022 में खेला था। गिल और रोहित की जोड़ी को देखते हुए धवन की वापिसी मुश्किल ही नजर आ रही है।
इस लिस्ट में आखिरी नाम पृथ्वी शॉ का है। जो बढ़ते वजन और लड़की से विवाद को लेकर काफी सुर्खियों में भी आए थे। शुभमन गिल की फिटनेस और जबरदस्त बल्लेबाजी से तुलना करते हुए पृथ्वी शॉ की टीम में जगह बनने के मौके दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम के पहली पारी में 480 रन बनाए है। जबकि इस रन के जवाब में भारतीय टीम ने तीसरे दिन के खेल समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए है। ऐसे में अभी भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है। भारत की तरफ से कोहली 59 और जडेजा 16 रन बनाकर खेल रहे है।