India vs Australia 5th Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अब खत्म हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टेस्ट जीतकर पांच मैचों की सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया। 10 साल के लंबे इंतजार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती है। हालांकि, यह जीत ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं थी। कई मौकों पर उन्हें कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा। इस जीत पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ यह 10 साल बाद उनकी टीम की जीत है, इसलिए यह उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है।
It was a 10-year wait but worth it 🏆#WTC25 | #AUSvIND pic.twitter.com/omPX93kX8d
— ICC (@ICC) January 5, 2025
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद कप्तान पैट कमिंस ने कहा, “बेहद गर्व है। हम पर्थ में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं कर पाए। हमने एक-दूसरे के साथ खेलने का भरपूर आनंद लिया। मुझे इन लोगों के साथ खेलना अच्छा लगता है। मुझे ऐसी टीम का हिस्सा होने का सौभाग्य मिला। हमने जो हासिल किया है, उस पर वास्तव में गर्व है। इस सीरीज में तीन डेब्यू करने वाले खिलाड़ी अच्छी तरह से फिट हुए। उन्होंने अलग-अलग समय में योगदान दिया। मैंने जिस तरह से खेला, उससे काफी खुश हूं। भारत जैसी टीम को हराने के लिए आपको ऐसा करने की जरूरत है। हमारे खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। यह मेरी सबसे पसंदीदा टेस्ट श्रृंखलाओं में से एक है। रोहित और जसप्रीत को धन्यवाद। फैंस ने सीरीज को यादगार बना दिया। हर मैदान अविश्वसनीय था।”
भारत ने पर्थ टेस्ट जीतकर सीरीज का शानदार आगाज किया था। लेकिन इसके बाद एडिलेड और ब्रिस्बेन में लगातार हार का सामना करना पड़ा। मेलबर्न में ड्रॉ के बाद उम्मीद जगी थी, लेकिन सिडनी में 6 विकेट से मिली हार ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले भी वे इस खिताब को जीत चुके हैं। अब जून 2025 में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा।