Border-Gavaskar Trophy Update : भारत और आस्ट्रेलिया की टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इसी बीच बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बीच 3 भारतीय खिलाड़ियों को भारत वापस बुला लिया है। ये तीन खिलाड़ी है मुकेश कुमार, यश दयाल और नवदीप सैनी। बता दें कि ये खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर स्क्वॉड में शामिल थे, लेकिन अब इन तीनों खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है। आइए जानते बीसीसीआई का ये फैसला लेने के पीछे क्या कारण है।
Yash Dayal, Mukesh Kumar, Navdeep Saini have been released from the BGT squad to play in the Vijay Hazare Trophy. [Sahil Malhotra from TOI] pic.twitter.com/yUNEtiastU
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 15, 2024
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश कुमार सहित भारतीय क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी अब विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे जो 21 दिसंबर से शुरू हो रही है। टीम मैनेजमेंट का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में अब केवल दो टेस्ट मैच शेष हैं, इसलिए इन खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना बेहतर होगा। मुकेश कुमार काफी समय से ऑस्ट्रेलिया में हैं क्योंकि वे इंडिया-ए टीम के साथ पहले से ही यहां मौजूद थे। उम्मीद है कि वह विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यश दयाल को शुरू में टीम में जगह नहीं मिली थी लेकिन खलील अहमद की चोट के कारण उन्हें टीम में शामिल किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, यश पहले ही ऑस्ट्रेलिया से वापस आ गए हैं और अब उत्तर प्रदेश की टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं, नवदीप सैनी ने ऑस्ट्रेलिया में केवल एक इंडिया ए मैच खेला है और बाकी समय नेट्स पर अभ्यास करते रहे। अब वे भी भारत लौटने के लिए तैयार हैं।