IND vs AUS Pink Ball Test Match : भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। पर्थ में 295 रन से जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद है। अब दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा, जो पिंक बॉल से एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाना है। डे-नाइट ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। आइए जानते हैं कि डे-नाइट टेस्ट में दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है।
टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो चुकी है। ऐसे में टीम इरादे और भी बुलंद होंगे। इसके अलावा शुभमन गिल भी फिट होने की कगार पर है। इन दोनों की वापसी से भारतीय बल्लेबाजी मजबूत होगी, लेकिन टीम मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना मुश्किल हो जाएगा। रोहित और गिल को टीम में शामिल करने के साथ ही देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल का बेंच पर बैठना तय लग रहा है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि केएल राहुल को ओपनिंग में रखा जाए या उन्हें फिर से पांचवें नंबर पर भेजा जाए।
भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक चार डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें से तीन में जीत हासिल की है। यानी टीम इंडिया ने डे-नाइट टेस्ट में 75 प्रतिशत मैच जीते हैं। हालांकि, भारतीय टीम को डे-नाइट टेस्ट में एक हार का भी सामना करना पड़ा था, जो कि 4 साल पहले एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था। कोहली की कप्तानी में उस मैच में टीम इंडिया 8 विकेट से हार गई थी।
भारतीय टीम ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेला था। इस मुकाबले में भारत ने 46 रनों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के बाद के बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड और श्रीलंका को भी डे-नाइट टेस्ट में हराया। भारत का डे-नाइट टेस्ट में उच्चतम स्कोर 347/9 है, जो बांग्लादेश के खिलाफ बनाया गया था। वहीं, न्यूनतम स्कोर 36 रन का है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में बनाया गया था। अब भारत 2020 की हार को भुलाकर एडिलेड में जीत दर्ज करना चाहेगा।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए यह चिंताजनक है कि उनके प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दूसरे टेस्ट मैच में चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया का डे-नाइट टेस्ट में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 12 में से 11 डे-नाइट टेस्ट जीते हैं, जिसमें भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों को भी हराया है। ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एडिलेड में पहला अंतरराष्ट्रीय डे-नाइट टेस्ट खेला था और जीत हासिल की थी।